अजमेर शरीफ दरगाह उर्स मुबारक - चादर पेश करे या लंगर में शिरकत कर सकते है
अस्सलामु अलैकुम व राहमतुल्लाही व बरकातुहू,
हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ (र.अ.) के 814वें उर्स मुबारक के पवित्र अवसर पर हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद।
गहरी आदर और श्रद्धा के साथ मैं, सैयद अली दुजाना गुर्देज़ी, आपको हज़रत ख़्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) के उर्स मुबारक के शुभ आयोजन में हाज़िरी देने की विनम्र दावत पेश करता हूँ, जो अजमेर शरीफ़ में मनाया जा रहा है।
यह मुबारक मजलिस सदियों से अमन, रूहानियत और इलाही इश्क़ का चिराग़ बनी हुई है, जो दुनिया भर से आने वाले आशिक़ान-ए-ख़्वाजा को सुकून और ख़्वाजा साहब की बेशुमार बरकातों से सराबोर करती है।
इस पवित्र मौके पर आपकी हाज़िरी अत्यंत अर्थपूर्ण होगी। मैं आपको दिली तौर पर उर्स की रूहानी फिज़ा का लुत्फ़ उठाने और चट्टी शरीफ़ की बेशुमार बरकात हासिल करने की दावत देता हूँ। अगर आपका कार्यक्रम इजाज़त दे तो मुझे यह शरफ़ हासिल होगा कि मैं खुद आपका इस्तक़बाल करूँ और पूरी ज़ियारत के दौरान आपकी ख़िदमत करूँ।
814वें उर्स मुबारक का कार्यक्रम
• 17 दिसंबर – झंडा रस्म
• 22 दिसंबर – उर्स का आग़ाज़, जन्नती दरवाज़ा खुलना
• 26 दिसंबर – नमाज़-ए-जुम्मा
• 27 दिसंबर – चट्टी शरीफ़
• 30 दिसंबर – बारा कुल
अगर आप चट्टी शरीफ़ के नियाज़ में शरीक होना चाहें तो कृपया मुझे पहले संदेश कर दें ताकि सम्मानजनक और व्यवस्थित इंतज़ाम किया जा सके।
अगर आप शख़्सियत हाज़िरी नहीं दे पाएँ तो आप अपनी तरफ़ से चट्टी शरीफ़ के लिए चादर भेज सकते हैं, जिसे मैं पूरी अदब के साथ आपके नाम से हज़रत के रोज़े पर पेश कर दूँगा।
कोई भी तालमेल या अधिक जानकारी के लिए बेझिझक मुझसे संपर्क करें।
सर्वोच्च आदर सहित,
सैयद अली दुजाना गुर्देज़ी
चीफ़ गद्दीनशीन एवं चाबीदार
अजमेर शरीफ़ दरगाह
डायरेक्टर - चिश्तिया सूफ़ी फाउंडेशन
फ़ोन: +91 95877 55853
ईमेल: contact@chishtiyasufifoundation.com

Comments
Post a Comment